Elon Musk की SpaceX ने तोड़ा भारत का रेकॉर्ड, एक साथ लॉन्च कीं 143 सैटलाइट

Irshad Ansari
2 min readJan 26, 2021

Shatakshi Asthana | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 25 Jan 2021, 07:56:00 PM

Elon Musk: इलॉन मस्क की SpaceX ने Falcon9 रॉकेट के साथ 143 सैटलाइट लॉन्च कीं। इसके साथ ही कंपनी ने भारत का रेकॉर्ड तोड़ दिया। भारत ने एक साथ 104 सैटलाइट लॉन्च की थीं।

This is my YouTube Channel https://youtube.com/channel/UCH2u9jdZ3xbuhWDl3CkhPsg

हाइलाइट्स:

  • Elon Musk की स्पेसएक्स ने तोड़ा भारत का रेकॉर्ड
  • एक मिशन पर एक साथ सबसे ज्यादा सैटलाइट लॉन्च
  • Falcon 9 रॉकेट के साथ लॉन्च 143 सैटलाइट
  • इससे पहले भारत ने लॉन्च की थीं 104 सैटलाइट

वक़्त नहीं है? हाइलाइट्स पढ़ने के लिए डाउनलोड ऐप

एक साथ भेजीं 143 सैटलाइट

फ्लोरिडा
Elon Musk की कंपनी SpaceX ने इस हफ्ते इतिहास बना दिया। एक ही मिशन पर कंपनी ने 143 सैटलाइट लॉन्च कर डालीं। Falcon 9 रॉकेट से ये सभी सैटलाइट रविवार को लॉन्च की गईं। इनमें से 133 कमर्शल और सरकारी सैटलाइट थीं। Space X ने इसके साथ ही एक साथ सबसे ज्यादा सैटलाइट भेजने का रेकॉर्ड बनाया है जो पहले भारत के नाम था।

तोड़ा भारत का रेकॉर्ड
साल 2017 में भारत ने 104 सैटलाइट एक साथ लॉन्च की थीं। वहीं, फ्लोरिडा के केप कनेवरल स्पेस फोर्स स्टेशन से SpaceX ने अपनी 10 स्टारलिंक सैटलाइट भी लॉन्च की हैं। Falcon 9 रॉकेट लॉन्च के बाद रॉकेट बूस्टर सुरक्षित वापस अटलांटिक महासागर में लौट आया है। SpaceX के स्मॉलसैट राइडशेयर प्रोग्राम के तहत इन्हें लॉन्च किया गया है जिससे छोटे सैटलाइट ऑपरेटरों को स्पेस जाने का मौका मिले।

--

--